Ian Chappell questions Joe Root Captaincy tactics ahead of 2021 Ashes | Oneindia Sports

2021-06-06 43



Former Australia skipper Ian Chappell has said that Joe Root's captaincy lacks imagination which might haunt England during the Ashes slated to be played later this year. The first Men's Ashes Test will begin at Brisbane's Gabba from December 8-12 ahead of a day-night Test at the Adelaide Oval from December 16-20. Chappell said that in Australia there are situations when a skipper has to be imaginative which isn't the strength of the England skipper.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज Ian Chappell ने Joe Root को लेकर बड़ा बयान दिया है. Ian Chappell ने कहा है कि Joe Root की कप्तानी में उन्हें कोई इमैजिनेशन नहीं दिखता है. Joe Root की कप्तानी में कई खामियां है. और इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ashes Series में भुगतना पड़ सकता है. साथ ही England के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में कोई दृढ़ता नहीं दिखता है. न ही निरंतरता उनकी बल्लेबाजी में दिखती है. और इसी वजह से England को आगे की सीरिज में परेशानी हो सकती है. Ian Chappell ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग हालात होते हैं, जहां कप्तान को कल्पनाशील होना पड़ता है और यह इंग्लैंड कप्तान की ताकत नहीं है.


#JoeRoot #England #Australia